दिन जलदी जा रहा है , उसे रोको
दिन चला , जो कभी नही आने वाला
रोको , चला जो कभी नही रुकने वाला
दिन जलदी जा रहा है , उसे रोको
उम्र भर रही है , उसे रोको
समय भीत रहा है , उसे रोको
जो सबसे अच्छे दिन लुप्त हो रहे है , उसे रोको
दिन जलदी जा रहा है , उसे रोको
जो सुबह का दिन है ,
वो बहुत जल्दी जा रहा है 
रुकने का नाम नही लेता है
दिन जलदी जा रहा है, उसे रोको
दिन का उपयोग करे, 
वो जल्दी जा रहा है 
दिन जलदी जा रहा है , उसे रोको
दिन कभी नही रुकेगा

0 टिप्पणियाँ